गढ़वा
पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को रंका प्रखंड के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों में जनसंवाद का आयोजन किया। इस जनसंवाद में मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान भी किया। इस दौरान मंत्री ठाकुर ने रंका प्रखंड के पंचायत सिरोई खुर्द के ग्राम सिंगा कला स्कूल के समीप, सिंगा खुर्द स्कूल के समीप, उंचरी स्कूल के समीप, उंचरी गेरुआ टोला शिव चबूतरा के समीप, सेवाडीह बाजारी टोला स्कूल के समीप, सेवाडीह खरवारी टोला आंगनबाड़ी के समीप, बीरबांध गांव में दुर्गा मंडप कोपी महुआ के समीप, मझिगावां में देवी मंदिर के समीप, सिरोई खुर्द स्कूल के समीप, कटरा पंचायत में सिरोई कला टिकट चुईयां स्कूल के समीप, दमारन आम चबूतरा के समीप, कटरा पंचायत भवन के समिप तथा लरकोरिया स्कूल के समीप जनसंवाद का आयोजन किया।
मौके पर मंत्री ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंच रहा है। सरकार की योजना से राज्य की सभी जनता लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता ने जिस उम्मीदवार और विश्वास के साथ उन्हें अपना सेवक चुना था, जनता की उम्मीदों पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। गढ़वा वासियों के सहयोग से पूरे गढ़वा की तस्वीर एवं तकदीर बदल गई है। सबसे अधिक बदहाल गढ़वा आज सबसे बेहतर बन गया है। गढ़वा के बेहतर विकास कार्यों में यहां की प्रत्येक जनता की महत्वपूर्ण भूमिका है। गढ़वा के लोगों ने जब चाहा तभी गढ़वा का विकास हुआ। आगे और बेहतर गढ़वा बनाने के लिए सभी को पूरी तरह से साथ देने की जरूरत है।
मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, शुभम मिश्रा, अनिल राम, मृत्युंजय सिंह, जगन्नाथ राम, रामचंद्र यादव, हरखु यादव, रामाधार यादव, कमलेश उरांव, परशु ठाकुर, रामचंद्र प्रजापति, अनिल यादव, शिवनारायण प्रसाद, रविंद्र सिंह, मुखिया कर्मदयाल सिंह, रामप्रवेश गुप्ता, रणजीत सिंह, विनय यादव, दुखाड़ी सिंह, नंदू यादव, नेजाबुद्दीन अंसारी, रामजतन भुईयां, कमलेश चौधरी, भीखम साव, अनिल चौधरी, नारद सिंह, राजेंद्र सिंह, पंकेश्वर सिंह, इस्लाम अंसारी, दीपक गुप्ता, कामेश्वर कोरवा, राजन उरांव, रमेश यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।